सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा विद्यालय में कराटे एसोसिएशन द्वारा ग्रीन एवं रेड बेल्ट का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार वेल्डन फ्यूचर एकेडमी बड़ाजामदा स्थित विद्यालय परिसर में 16 मई को झारखंड कराटे एसोसिएशन द्वारा बच्चों का परीक्षण कर रेड बेल्ट एवं ग्रीन बेल्ट दिया गया। जिसमे 11 विद्यार्थियों को रेड बेल्ट एवं सर्टिफिकेट तथा 3 विद्यार्थियों को ग्रीन बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस दौरान झारखंड कराटे एसोसिएशन से अनिल कुमार सिंह (फोर्थ दन ब्लैक बेल्ट), एवं संदीप गुप्ता (थर्ड दन ब्लैक बेल्ट), विद्यालय प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा, विद्यालय सदस्य सौरभ बॉस एवं उपस्थित अभिभावको द्वारा विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस संबंध में विद्यालय प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को आत्मरक्षा एवं अन्य गतिविधियां विद्यालय द्वारा करवाई जा रही है। साथ ही कराटे एवं डांस में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि बच्चे बड़े होकर सिर्फ पढ़ाई में हीं नही विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सके।
204 total views, 1 views today