प्रेम में पागल शिक्षिका पति को छोड़ हेडमास्टर संग फरार
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के वैशाली जिला में भी ज्योति मौर्या कांड की पुनरावृति देखने को मिला, जहां नौकरी मिलते ही अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर शिक्षिका प्रेमी हेडमास्टर के साथ फरार हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उक्त घटना वैशाली जिला के हद में जन्दाहा थाने के महीपुरा गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के चन्दन कुमार ने वर्ष 2010 में बगल की गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के समय युवती 10वीं की परीक्षा पास थी और चंदन कुमार ने इंटर पास किया था। चन्दन ने अपनी पत्नी को मेहनत मजदूरी कर और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर स्नातक करवाया।
उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को शिक्षक प्रशिक्षण भी दिलवाया। तब पत्नी भी पति के कसौटी पर खरा उतरते हुए वर्ष 2017 में टीइटी परीक्षा भी पास कर ली। इस दौरान चन्दन को अपनी पत्नी से दो बच्चे हुए, जिसमें एक पुत्री जिसकी उम्र 12 वर्ष ओर एक पुत्र 7 वर्ष है।
बताया जाता है कि वर्ष 2022 में उसकी पत्नी को बिहार सरकार के प्राथमिक विद्यालय नोनफर जोरापुर प्रखंड पटोरी, जिला समस्तीपुर में शिक्षिका के पद पर नियुक्ति मिल गयी। पत्नी ने बीते वर्ष 22 फरवरी को उक्त विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षिका अपना योगदान दिया।
सूत्र बताते है कि शुरू में चन्दन अपनी पत्नी को प्रति दिन मोटरसाइकिल से स्कूल लेकर आता जाता रहा, लेकिन बाद में आनेजाने में अशुबिधा को देखते हुये स्कूल के नजदीक किराए का मकान लेकर वही रहने लगी। वह छुट्टी में हीं अपने पति और वच्चो के पास आती रही।
बताया जाता है कि इस दौरान उक्त महिला शिक्षिका अपने विद्यालय के हेडमास्टर राहुल कुमार राम के प्रेमजाल में फंस गई और अपने बच्चे ओट पति से सम्बन्ध तोड़ लिया है। उसके पति द्वारा अप्पति किये जाने पर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। इस संबंध में पीड़ित पति ने जन्दाहा थाने में हेडमास्टर राहुल के खिलाफ एक शादी शुदा महिला को भगा ले जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
675 total views, 5 views today