गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार शराब बंदी कानून 2016 में आने के बाद राज्य में 4 लाख से अधिक मुकदमे इस कानून के अंतर्गत दर्ज हो चुके हैं।
बिहार में सबसे अधिक अवैध शराब बरामदगी और इस कानून के अंदर सबसे अधिक गिरफ्तारियो का रिकार्ड वैशाली जिले को प्राप्त है। जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय से सटे हाजीपुर मंडल कारा में शराब के धंधे से जुड़े और शराब के नशे से संबंधित कैदी लबालव भरा हुआ है।
पिछले सप्ताह जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना के बाद जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की पुलिस रोज ताबड़ तोड़ छापामारी कर शराब धंधेबाजो को गिरफ़्तार कर रही है। लेकिन सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि बड़े शराब कारोबारी जो ट्रक से धंधा करते हैं, वे पकड़े नही जा रहे हैं। लेकिन छोटे कारोबारी रोज दर्जनों की संख्या में पकड़े जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को वैशाली जिला के हद में देसरी में उत्पाद विभाग तथा स्थानीय पुलिस ने देशी शराब के धंधे में लगे दो युवकों को पकड़ा। बीते 26 अगस्त को वैशाली थाना पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को अवैध शराब के धंधे में गिरफ्तार किया।
286 total views, 1 views today