प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district deputy commissioner) सह अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परिषद,बोकारो द्वारा 21 सितंबर को जारी आदेश पत्र के आलोक में 25 सितंबर को वर्ग 1ली से वर्ग अष्टम तक के पेटरवार प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में तीन वर्ष कार्यकाल की अवधि खत्म होने पर ‘विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन विधिवत किया गया।
इस अवसर पर हरेक विद्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव चयनित 12 महिला, पुरुष अभिभावक सदस्यों द्वारा आपसी गुफ्तगू करके चयन प्रक्रिया पूरी की गई। राजकीय मध्य विद्यालय में अध्यक्ष कपिल कपरदार, उपाध्यक्ष गौरी देवी चुनी गई।
यहां संयोजक एचएम राधेकृष्ण रजवार व पर्यवेक्षक रामप्रवेश मिश्रा उपस्थित थे। उर्दू मकतब में एचएम हैदर अली एवं पवन मिश्रा के पर्यवेक्षण में अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष तरन्नुम परवीन चुनी गई। उत्क्रमित मवि कन्या में नगीना हरिजन व शिवचरण कपरदार के नेतृत्व में अध्यक्ष कौलेश्वर कमार व उपाध्यक्ष सुधा देवी बने।
शिक्षक एलडी मुंडा ने जोरिया धार प्राथमिक विद्यालय में नेतृत्व किया। इसके अलावा बारकेंदूवा, मधुपुर, नावाडीह, गाभर मोचरो, बहरागोड़ा आदि विद्यालयों में भी अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष चयनित किए गये। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, आले नबी, जुगल रजवार, गौतम पाल, शिक्षक शैलेश खन्ना, रितेश बर्मन, दीपक कपरदार आदि सक्रिय रहे।
214 total views, 1 views today