प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में 20 सितंबर को विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के हुए पुनर्गठन में नरेश कमार अध्यक्ष एवं दयवंती कुमारी उपाध्यक्ष बनाये गये।
बताया जाता है कि समिति में इसके अलावे चयनित 14 सदस्यों में प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन संयोजक, शिक्षक सदस्य सविता देवी, बाल संसद में रौशन कुमार, वार्ड सदस्या पारो देवी, कल्पना देवी, मंजू देवी, रविता देवी, स्वेता देवी, रेखा देवी, देवानंद कमार, लालबाबू महली, मनोज रविदास, महादेव कमार, नरेश रविदास आदि के नाम शामिल है।
मौके पर्यवेक्षक सह सीआरपी आनंद प्रजापति, उप मुखिया रियाज अहमद, शिक्षक पवन मिश्रा, निर्मल मिश्रा, रोकी कमार, पवन कमार, विजय कमार, बिगन कमार आदि उपस्थित थे।
287 total views, 3 views today