एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए (NCOEA) की बैठक 9 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में संडे बाजार स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड मनोज पासवान ने किया। बैठक में बोकारो कोलियरी कमिटी का पुनर्गठन किया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश सहायक महासचिव कॉ भागगीरथ शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया सहित देश की सभी सार्वजनिक उद्योगों को आनन-फानन में निजी कंपनियों के हवाले कर रही है।
बेरोजगारी महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। मजदूर किसान बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है। वेतन समझौते को टाला जा रहा है। सरकारी संपत्तियों की लूट मची है। इन सब के खिलाफ देश के 30 करोड़ से ज्यादा मजदूर किसान आगामी 28-29 मार्च को डॉ दिवसीय देश व्यापी हड़ताल पर जाएंगे।
क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि सभी अनुषंगी कंपनियों को 11 मार्च को क्षेत्रीय स्तर पर सूचना दी जाएगी। अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने कहा कि कारगली में राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त कन्वेंशन होगी, जिसमें सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान शंकर मजूमदार भाग लेंगे।
इस अवसर पर बोकारो कोलियरी सीटू यूनियन का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मुख्य रूप में अध्यक्ष पी पी मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष तपन गोस्वामी, सचिव शिवशंकर तांती सहित 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया।
बैठक में अख्तर खान, केशो चंद्र मंडल, टेकामन यादव, राजेंद्र रवानी, पंकज महतो, कुणाल कुमार, वरुण कुमार, दीपक कुमार, पारस कुमार नाग, वासुदेव तांती सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
237 total views, 1 views today