प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मैथानटुंगरी में 30 जुलाई को बेरमो विधायक कार्यालय से जुड़े ब्रजेश सिंह के पर्यवेक्षण में सभी छह बूथों का पुनर्गठन किया गया।
बताया जाता है कि झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेरमो विधायक के निर्देश पर बुथ कमिटी को मजबूती देने को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा बुथ कमिटी का पूनर्गठन किया गया।
मौके पर पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, आनंद भगत, प्रफूल्य चटर्जी, सत्यजीत मिश्रा, रियाज अहमद, पवन विश्वकर्मा, गौतम पाल, मनोज रविदास, रॉकी कमार, श्यामलाल सिंह, मुर्सलीम अंसारी, इसराफील आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today