रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में पूरनी बगियारी संकुल ने 12 अप्रैल को मुखिया राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में 4 प्रतिशत मानदेय वृद्धि को लेकर स्वीकृति दी गई।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में संकुल में कक्षा एक से पांच तक के लिए सहायक अभियंता, अध्यापक, सहायक अध्यापक, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, एक रिटायर शिक्षक तथा हाई स्कूल के एक शिक्षक सदस्य शामिल थे।
सभी ने मिलकर एक स्वर में 4 प्रतिशत मानदेय की बढ़ोतरी का स्वीकृति अपने अपने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दी गई। चार प्रतिशत मानदेय की बढ़ोतरी के निर्णय से विद्यालयों के सहायक अध्यापकों में खुशी व्याप्त है।
इस बैठक में हीसीम मुखिया बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर मुर्मू, पंचायत सेवक मुड़हूलसुदी मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य, खैराचातर मुखिया विजय कुमार जयसवाल, बागदा मुखिया गीता देवी, बरइ मुखिया अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो, शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू, बीपीओ कमरुल जमा, दीपक पटेल, अंबुज कुमार, दिलीप कुमार, केदार महतो, इंद्रजीत पांडेय, प्रह्लाद महतो, बिगन, विमल राय आदि गणमान्य शामिल थे।
131 total views, 1 views today