प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenu ghat) शिविर संख्या दो स्थित भारत माता मंदिर परिसर को चारदीवारी से घेरने की गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Doctor Lambodar Mahato) के द्वारा अनुशंसा किये जाने से भारत माता न्यास मंदिर परिषद समिति के सदस्य गण एवं आसपास के रहिवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
बताते चलें कि काफी दिनों से भारत माता मंदिर परिसर के आसपास क्षेत्र को चारदीवारी से घेरने का काम लंबित पड़ा हुआ था। गोमियां विधायक की अनुशंसा के बाद अब चारदीवारी का काम होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी भारत माता न्यास परिषद समिति के अध्यक्ष इन्देश्वरी चौबे एवं महासचिव आनंद कुमार दे ने 23 दिसंबर को पत्रकारों को दी।
410 total views, 1 views today