ईडी की बड़ी कार्रवाई शिवसेना नेता खोतकर के कारखाने
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। ठाकरे सरकार (Government) में मंत्री और शिवसेना के मुख्य धड़े के नेता एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद राज्य (State) में माहौल बदल गया है। यह शिवसेना (Shivsena) के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी के लिए एक बड़ा भूकंप माना जा रहा है। इसके बाद शिवसेना और शिंदे गुट के बीच रस्साकशी तेज होती जा रही है।
इसमें शिवसेना को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। एक तरफ शिंदे गुट की बड़ी बगावत, दूसरी तरफ अनिल परब से ईडी (ED) पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ईडी ने शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर की चीनी मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई शिवसेना के एक नेता ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि ईडी की दहशत से घोटालेबाज नेता अब बागी बन गए हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार ईडी ने जालना में अर्जुन खोतकर की चीनी फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने 200 एकड़ में फैले फैक्ट्री की जमीन और मशीनरी को जब्त कर लिया है। ईडी के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले फैक्ट्री (Factory) पर छापा मारा था।
इसके बाद ईडी ने इस फैक्ट्री की जमीन को जब्त करने का फैसला लिया है। इसमें कारखाना भवन, संबंधित भूमि और उसमें लगी मशीनरी शामिल है। आरोप है कि फैक्ट्री की बिक्री गलत तरीके से की गई।
शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर को कारखाने के निदेशक मंडल में शामिल बताया जा रहा है। ईडी ने आरोप लगाया है कि रिश्तेदारों और अन्य लोगों की मदद से फैक्ट्री की बिक्री गलत तरीके से की गई।
छानबीन से पता चला है कि ईडी ने औरंगाबाद (Aurangabad) के एक बिल्डर के परिसरों के साथ-साथ छापेमारी में शामिल मालिक के परिसरों पर भी छापेमारी की थी। इसे मामले में शामिल सभी लोगों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसमें अर्जुन खोतकर भी शामिल हैं।
ईडी की कार्रवाई की खबर के बाद अर्जुन खोतकर का यह रिएक्शन आया है। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे। यहां कयास लगाया जा रहा है की आने वाले दिनों में खोतकर क्या वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे! ईडी की कार्रवाई के बाद अर्जुन खोतकर से पूछा गया कि क्या वह अब गुवाहाटी जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं होगा, खोतकर ने कहा है।
202 total views, 1 views today