सीट बंटवारे के बाद समस्तीपुर भाजपा में बगावत के सुर

सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा नेताओं द्वारा पार्टी और गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक होने का दावा किया जाता हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
समस्तीपुर जिले की 10 में से 7 सीट एनडीए गठबंधन के घटक दल जदयू के पास जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समस्तीपुर में बगावत पर उतर गए हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर जिला मुख्यालय की सीट छोड़ने पर एक बड़ी बैठक आयोजित कर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि समस्तीपुर जिले के 10 में से 7 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड (United) के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, समस्तीपुर, रोसरा , उजियारपुर और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है।
इस फैसले के बाद से उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। भाजपा कार्यकर्ता भी बगावत के सुर अख्तियार करने लगे हैं। अब तक कई पार्टियों में पाला बदलकर जाने वाले पूर्व विधायक शील कुमार राय को पार्टी में शामिल करने के बाद उजियारपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। जैसे ही सुशील कुमार राय के पार्टी में शामिल होने की ख़बर फैली भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं।
वहीं समस्तीपुर जिला मुख्यालय की सीट भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा छोड़े जाने के बाद आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्तीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी रहे रंजीत निर्गुणी ने कहा कि कुछ नेताओं के कारण समस्तीपुर विधानसभा की सीट भाजपा के खाते से कट गई। सारायरंजन से जदयू के प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र को देखेंगे।
भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक मनोज गुप्ता के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति बनाई है जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जिला मुख्यालय समस्तीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जिसकी विधिवत घोषणा 10 अक्टूबर के शाम को की जाएगी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम सुमिरन सिंह के लोजपा से चुनाव लड़ने की खबर पर खुद खंडन करते हुए कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता रहेंगे। उनकी अर्थी भी उठेगी तो भगवा कफन के साथ उठेगी। साथ ही उन्होंने साफ किया कि समस्तीपुर में भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और जय श्री राम के नाम पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। यहां से रियल भाजपा विधानसभा चुनाव में जीतकर सदन में पहुंचेगी। समस्तीपुर भाजपा के लगभग सभी बड़े नेताओं के द्वारा इस तरह से पार्टी के निर्णय के खिलाफ बगावत शुरू कर देने के बाद एनडीए गठबंधन मुश्किल में पड़ सकती है।

 347 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *