बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजर का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो के जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला के हद में सभी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजरों को उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में दूसरे दिन 18 मई को शेष विधानसभा क्षेत्र यथा चंदनकियारी, गोमियां, बेरमो एवं डुमरी (अंश) के बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजर का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार न्याय सदन बोकारो में चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व् बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने दिया।
वहीं, गोमियां विधानसभा क्षेत्र के हद में गोमिया प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमियां, पेटरवार प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों, आदि।
कसमार प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के राम रतन हाई स्कूल फुसरो में बेरमो प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र (अंश) के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को नावाडीह प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र में गोमियां विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह बोकारो के अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी शामिल हुए। प्रशिक्षण सत्र में सभी बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को बताया गया कि निर्वाचन में बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) तथा बीएलओ सुपरवाइजरों का अहम रोल है।
सभी अपने कर्तव्य – दायित्व के निष्पादन में गंभीरता बरतें। सभी को अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची तैयार करने, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) का शत प्रतिशत वितरण करने, मतदान केंद्रों में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं यथा फर्निचर, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि को सुनिश्चित कराने, आदि।
मतदान दिवस पर उपलब्ध कराई जाने वाली राशि से शरबत/निंबू पानी आदि की व्यवस्था करने, केंद्र को आकर्षक रूप से सजावट करने, ब्लैक एंड वाइट ईपीक कार्ड वाले मतदाता को चिन्हित कर सूची तैयार करने, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने आदि के संबंध में बताया।
बताया गया कि बीएलओ व् बीएलओ सुपरवाइजरों को अगर किसी मतदाता के पास ईपीक नहीं है, तो वह कौन से 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी। मतदान केंद्र को स्वच्छ व् सुंदर रखने, वोलेंटियर के माध्यम से कतार प्रबंधन कराने को कहा।
95 total views, 1 views today