कोविड को देखते हुये आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की तीनों प्रक्षेत्रों की अहम बैठक युनियन (Union) के सीसीएल रिजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय (Director Giraja Shankar Pandey) की अध्यक्षता में 20 जून को उनके आवासीय कार्यलय फुसरो में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के वरीय नेता श्यामल कुमार सरकार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, बीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
बैठक में तीनों प्रक्षेत्रों के कामगारों से जुड़ी ज्वलंत समस्या आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। उक्त जानकारी राकोमसं सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित बैठक में कहा गया कि यूनियन के नेता व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह पर कामगारों का पूर्ण विश्वास है। साथ हीं विधायक मजबूती से इस दिशा में कार्य कर रहे है। कहा गया कि सबसे ज्यादा कामगार राकोमसं से भावनात्मक रूप से जुड़े हुये हैं। इसके बावजूद प्रबंधन संगठन की अनदेखी करता रहा है।
अब समय आ गया है जब प्रबंधन को मुहतोड़ जवाब देना होगा। वक्ताओं ने कहा कि कामगारों के समय पर पदोन्नति नही हो पा रहा है। बरसात आते ही सीसीएल के सफाई की पोल खुल गई है। कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां भर कर उसका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इन सारे मुद्दों को लेकर कोविड के गाइडलाइन के अनुसार जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर आगे की रणनीति तय की जायेगी।
239 total views, 1 views today