एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ की बैठक 18 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में यूनियन के जारंगडीह स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने की।
बैठक में बीते दिनों सीसीएल (CCL) के सीएमडी पी एम प्रसाद के साथ इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के साथ संपन्न वार्ता को लेकर क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से बताया।
साथ हीं कहा कि यूनियन सदैव मजदूर हित को सर्वोपरी मानती रही है। प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों का राकोमसं सदैव विरोध करती रहेगी। बैठक में यूनियन का संगठनात्मक सदस्यता बढ़ाने एवं मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा किया गया।
आयोजित बैठक में क्षेत्रीय सचिव के अलावे वकील अंसारी, सतपाल सिंह, अंजनी सिंह, अमृत करमाली, सुजीत कुमार, राजीव कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, शिव लाल, परशु राम, सांबा, अशोक घासी सहित दर्जनों यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
262 total views, 1 views today