एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल मुख्यालय रांची में बीते 16 जुलाई को महाप्रबंधक सिविल से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल मिलकर क्षेत्र की व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। उक्त जानकारी राकोमसं सीसीएल सचिव व् कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दी।
राकोमसं नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक सिविल से कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी तथा कथारा कोलियरी में फिल्टर प्लांट उचित रखरखाव व्यापक मरम्मति के साथ जीर्णोद्धार किए जाने के साथ कथारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में कायाकल्प के द्वारा कुछ आवासों में कार्य अवश्य हुए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के श्रमिक आवासों के शौचालय तथा रसोई घर को आधुनिकतम मॉडल बनाने का प्रयास हुआ, लेकिन छत से पानी का रिसाव बंद नहीं हो सका। परिणामस्वरूप अधिकांश आवासों में रसोई तथा शौचालय की स्थिति अत्यंत ही जर्जर हो गई है। टाइल्स गिरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से आवास ऐसे हैं जिसमें कायाकल्प का कार्य तो किया गया लेकिन तार पेंटिंग नहीं हुआ।
उन्होंने महाप्रबंधक सिविल को अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र के बहुत से आवास ऐसे हैं जहां बड़े दुर्घटना घट सकती है। हाल के दिनों में बांध कॉलोनी का डबल स्टोरी का गैलरी गिर गया। रात्रि में घटना होने के कारण अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
अगर उक्त घटना दिन में होती तो जान भी जा सकती थी। ऐसे आवासों का बड़े पैमाने पर मरम्मति का कार्य अत्यंत आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल ने वर्षों से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्थित नेहरू उद्यान की चारदीवारी की मरम्मती के साथ पार्क को सुसज्जित एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए आधुनिक पार्क का मॉडल बनाने की मांग की की।
साथ हीं कहा कि वर्षों से कथारा फुटबॉल ग्राउंड का स्टेडियम का कार्य अधूरा पड़ा है। बीच के वर्षो में थोड़े थोड़े काम किए गए, लेकिन स्टेडियम का निर्माण अधूरा पड़ा है।
कहा गया कि क्षेत्र के दौरा पर जब भी सीसीएल के सीएमडी तथा सीसीएल के निदेशक कार्मिक आए उनकी प्राथमिकता कथारा स्टेडियम को सुसज्जित करने तथा क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने की घोषणा अवश्य की है, लेकिन आजतक अमल नहीं हो पाया। आज भी करीब कथारा फिल्टर प्लांट का जीर्णोद्धार का मामला 10 वर्षों से कागजी प्रक्रिया से गुजर रहा है, जो अत्यंत ही खेद का विषय है।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल को महाप्रबंधक सिविल द्वारा उपर्युक्त कार्यों की जांच उपरांत जल्द कार्य संपन्न किए जाने की बात कही गयी। इस अवसर पर संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में फैसले के आलोक में कथारा क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में जलपान गृह के कार्य को प्राथमिकता के साथ सूची में शामिल किए जाने का मांग किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक असैनिक के साथ कनिय पदाधिकारी तथा संगठन की ओर से सीसीएल सचिव व कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती व् क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव शामिल थे।
434 total views, 1 views today