सीसीएल में बीते पल जीवन का सुखद क्षण-आर एस महापात्र
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल (CCL) के पूर्व निदेशक कार्मिक एवं वर्तमान नाल्को चेयरमैन आर एस महापात्र से बीते दिनों राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में भेंट की।
ज्ञात हो कि महापात्र सीसीएल में कार्मिक विभाग में योगदान देने के बाद सबसे पहले जीएम एनईई (GM NEE)) के पद पर अपनी सेवा दी। थोड़े समय के बाद महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध के पद पर कार्यरत रहा।
कर्तव्य निष्ठा और कार्य संपादन की सेवा भाव के कारण सीसीएल में निदेशक कार्मिक के रूप में 5 वर्ष से अधिक समय तक उन्होंने कार्य किया। कार्य के दौरान नाल्को के चेयरमैन के लिए चयन हुआ। जहां वर्तमान में वे पदस्थापित हैं।
नाल्को चेयरमैन ने कहा कि कोल इंडिया महारत्न कंपनी (Coal India Maharatna Company) में कार्य करने का अनुभव और बीते पल जीवन का स्मरणीय छन है। बहुत से लंबित पड़े मामले को सभी के सहयोग से पूरा करते हुए कार्य संस्कृति और कंपनी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए टीम वर्क के तहत काम करने के लिए पद्धति को आगे बढ़ाने का निरंतर सोच और प्रयास रहा।
उन्होंने कहा कि सीसीएल में अधिकारी, कर्मचारी और ट्रेड यूनियन के बीच एक समन्वय बनाकर विश्वास के भावनाओं को आगे बढ़ाने का लक्ष्य को सामने रखते हुए निर्णय लेता रहा।
सीसीएल में अच्छे माहौल बनाकर कोल इंडिया के प्रमुख इकाई सीसीएल को आगे बढ़ने में सफल होगी यह हमारी कामना है। सीसीएल को मैं हमेशा याद रखता हूं। यहां के कर्मचारी, अधिकारी और ट्रेड यूनियन के लोग कॉपरेटिव भावना रख आगे बढ़े तो जटिल और मुश्किल कार्य भी आसान हो जाता है।
नाल्को के चेयरमैन के सीसीएल आगमन पर स्वागत करते हुए बधाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध उमेश सिंह, महाप्रबंधक एनईई एम बिरुआ, कार्मिक प्रबंधक आरआर शर्मा, पुष्पक लाला, आरसीएमएस के सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, रवि कुमार, युवा कांग्रेसी विजय यादव आदि शामिल थे।
295 total views, 1 views today