सीटीओ के कारण 1 जनवरी से बंद है कथारा कोलियरी का उत्पादन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का सीटीओ क्लीयरेंस (CTO Clearance) नहीं होने के कारण बीते 1 जनवरी से कोलियरी का उत्पादन पूरी तरह ठप्प है।
वर्ष 2020 से लेकर 18 फरवरी 2021 तक सीटीओ (CTO) के कारण हीं कोलियरी का उत्पादन बंद था। क्लीयरेंस मिलने पर 19 फरवरी से उत्पादन शुरू हो सका था। जिसकी अवधि 31 दिसंबर के मध्य रात्रि तक था।
कोलियरी का कोयला उत्पादन बंद होने से क्षेत्र के उत्पादन पर असर पड़ रहा है। जिसका दुष्प्रभाव वित्तीय वर्ष 2021-22 पर पड़ेगा। उत्पादन बंद होने से मजदूरों को रविवारीय कार्य से वंचित रहना पड़ रहा है। जिसके कारण मजदूरों में काफी मायूसी है।
दूसरी ओर कोयले का एक्सपोजर (Coal Exposure) होने के कारण आग लगने पर राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान होगा। ऐसी परिस्थिति में राज्य और केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर अति शीघ्र सीटीओ का क्लीयरेंस मिले, जिससे देश का पावर प्लांट और स्टील प्लांट जो कोयले के संकट से जूझ रहा है।
उसकी आपूर्ति में सहायक सिद्ध हो सके। इसे लेकर बीते 4 जनवरी की संध्या राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एन के दुबे से भेंट की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने नए वर्ष के अवसर पर पुष्प गुच्छ देकर परियोजना पदाधिकारी को शुभकामना दिया।
साथ ही परियोजना के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें माइंस दुर्घटना में मृत श्रमिक दुर्योधन महली के आश्रित के बकाया राशि का भुगतान करने, रिक्त पड़े पदों के आलोक में पदोन्नति देने, श्रमिकों के आवासों की मरम्मति किए जाने, आदि।
कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट (Street lights in colony) की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, नाली और छाई की सफाई नियमित किए जाने के मामले का निपटारा किए जाने आदि मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी। पीओ ने न्याय संगत कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निपटारा किए जाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, मोहम्मद अनवर, गणेश महतो, प्रमोद यादव, सीएस प्रसाद, मंसूर खान, सूर्यकांत त्रिपाठी, भीम सेंट लुइस, आदि।
एनके त्रिपाठी, अमनदीप सिंह, हरिहर नोनिया, बिंदु चंद हेंब्रम, राकेश कुमार, संतोष सिन्हा, विनोद सिंह, अमित सरकार, शिवदत्त चौहान, सुदीप्तो बसाक, सुजीत मिश्रा, विजय नायक, राम कुमार मिश्रा, विनेश्वरी नोनिया, युवा कांग्रेस के विजय यादव, राजेंद्र वर्मा सहित अन्य शामिल थे।
229 total views, 2 views today