महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जय मंगल की जीत के लिए बनाई गई रणनीति
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढोरी 5 नंबर धौड़ा स्थित राकोमसं प्रधान कार्यालय प्रांगण में 24 अक्टूबर को बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ढोरी, बीएण्डके एवं कथारा के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से राकोमसं के केन्द्रीय अध्यक्ष सह महागठबंधन दल के संयुक्त कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, एसक्यू जामा, मन्नान मल्लिक, गिरिजाशंकर पांडेय, एके झा, ओपी लाल, विकास सिंह, बिजेन्द्र सिंह महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, अंजनी त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह,बीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, शिवनन्दन चौहान, आबिद हुसैन आदि ने संबोधित किया तथा भारी से भारी मतों से महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल को जीत दिलाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। मौके पर सैकड़ों की संख्या में राकोमसं व कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
एसपी सक्सेना/
265 total views, 1 views today