वार्ता में प्रबंधन से 15 सूत्री मांगों को लेकर की गयी चर्चा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी परियोजना में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन और प्रबंधन के बीच बीते 30 जून की संध्या वार्ता हुई। अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी बी के साहू ने की।
इस अवसर पर आयोजित वार्ता में मुख्य मांग पर व्यापक चर्चा करते हुए समय पर समस्याओं का निपटारा करने का सहमति बनी। जिसमें अवकाश प्राप्त एवं मृत श्रमिक जिनका पेंशन मद में पैसा की कटौती की गई थी जो पेंशन के हकदार नहीं हुए वैसे सभी कामगारों का काटा गया पैसा मय ब्याज वापस करने, मृत एवं अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का सीएमपीएफ, ग्रेच्युटी, लीव इन-कैशमेंट, आदि।
सेटलिंग भत्ता सहित अन्य बकाया पैसों का अति शीघ्र निबटारा करने, वंचित श्रमिकों को जल्द पदोन्नति देने, आवास आवंटन मे अनियमितता दूर करने, एसएलपी के लाभ से वंचित कर्मचारियों को एसएलपी का भुगतान करने, पे प्रोटक्शन के लाभ से वंचित कर्मचारियों को एरियर का भुगतान करने, आदि।
कॉलोनी में नियमित सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करने, कार्य स्थल पर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, कोलियरी में कैंटीन तथा शौचालय का निर्माण करने, खदान के हॉल रोड की स्थिति को सुदृढ़ करने, श्रमिक कॉलोनी के जर्जर रोड को मरम्मती करने। मशीनों का रख रखाव के साथ सुरक्षित उत्पादन बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
वार्ता के क्रम में कोलियरी प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए जल्द से जल्द निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, परियोजना अभियंता विद्युत मोहन कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, यूनियन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह क्षेत्रीय सचिव, आदि।
कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव, शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, सी एस प्रसाद, महमूद अंसारी, मंसूर खान, देवाशीष आएस, सुबीर राय, शकील अहमद, कौशिक दत्ता, शिवदत्त चौहान, अमनदीप सिंह, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद नसीम, आदि।
अर्जुन चौहान, हरिहर नोनिया, साबिर अंसारी, एनके त्रिपाठी, रामाकांत सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, विजय यादव, मोहम्मद जाकिर, संतोष सिन्हा, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, विजय नायक, आदित्य उपाध्याय, शंकर कुमार, संतोष राम गौड़, पंचराम सहित अन्य शामिल थे।
133 total views, 1 views today