समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तेज होगा आंदोलन-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लंबे समय से बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मुखर रहा है। प्रबंधन द्वारा लंबे समय से समस्याओं के निराकरण को लेकर आस्वस्त किया गया लेकिन समस्या यथावत बना हुआ है। प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण क्षेत्र के परियोजनाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा है। उक्त बातें राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 6 जून को कही।
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही डिपार्टमेंटल मशीन का सदुपयोग नहीं हो पाना चिंता का विषय है। प्रबंधन जारंगडीह परियोजना तथा कथारा कोलियरी परियोजना को पूर्ण रूप से आउटसोर्स को देने पर आमादा है।
विभागीय मशीन का फेस के अभाव में उत्पादन के दृष्टिकोण से बहुत ही बुरा परफॉर्मेंस है। जिससे डिपार्टमेंटल प्रोडक्शन दक्षता के अनुसार काफी कम है। जब तक प्रबंधन एक नंबर खदान को लेकर गंभीर नहीं होगा तब तक डिपार्टमेंटल उत्पादन का रफ्तार नहीं बढ़ सकता है।
वहीं क्षेत्र के लंबित समस्याएं यथावत है। प्रबंधन का लंबे समय से प्रयास विफल साबित हो रहा है। जहां आज भी 2 प्रतिशत पेंशन मद में काटा गया। उक्त पैसा की वापसी नहीं होना चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के निकट से कथारा ओपी तक रोड मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा है। डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा जूनियर विंग के निकट बेकार पड़े भवन को डिस्मेंटल नहीं किया जाना प्रबंधन के इच्छा शक्ति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। नियमित रखरखाव के अभाव में क्षेत्रीय अस्पताल परिसर बदहाली का दंश झेल रहा है। दर्जनों श्रमिक पद की रिक्तियां रहने के बावजूद भी पदोन्नति से वंचित रहे।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन अगर इस मामले पर गंभीर नहीं हुआ तो संगठन द्वारा जोरदार आंदोलन के माध्यम से श्रमिक हितों की रक्षा होगी। साथ ही प्रबंधन के मनमानी का जोरदार विरोध कर नकेल कसने का काम किया जाएगा।
जल्द ही बैठक बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। औद्योगिक अशांति की जवाबदेही स्थानीय प्रबंधन की होगी। सिंह के अनुसार इससे संबंधित पत्र क्षेत्र के महाप्रबंधक को प्रेषित किया गया है, ताकि वार्ता कर समस्या समाधान किया जा सके।
119 total views, 2 views today