संवेदक क्वार्टर मरम्मती कार्य में तेजी लाए-एसओसी
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबंध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी एरिया के प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक (एसओसी) ने 2 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पठार पर बने सीसीएल (CCL) के शारदा कॉलोनी का दौरा किया।
दौरे में वहां स्थित कंपनी क्वार्टर, बालकोनी और सीढी का निरिक्षण कर कायाकल्प योजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। एसओसी ने संबंधित कार्य के ठेकेदार (संवेदक) को कार्य में तेजी लाने को कहा।
इस अवसर पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय ने बातचीत क्रम में बताया कि क्वार्टर, बालकोनी और सीढी मरम्मत कार्य में देरी होने की यहां के कामगारों द्वारा यूनियन को लगातार शिकायत मिल रही थी।
पांडे ने कहा कि सीसीएल कायाकल्प योजना से खर्च होने वाले पांच सौ करोड़ से ईमानदारी पूर्वक काम हो तो आगामी 5 साल तक मजदूर घौडा में कोई समस्या नहीं होगी। एसओसी उज्जवल कुमार ने कहा कि एस्टीमेट के अनुसार काम होगा। मजदूर क्वार्टर की मरम्मत कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संवेदक को कार्य में तेजी लाने को कहा।
मौके पर सहायक अभियंता सुबोध कुमार, फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, यूनियन के कल्याणी शाखा अध्यक्ष मुरारी सिंह, सचिव रविशंकर ठाकुर, ढोरी के अध्यक्ष साधु बाउरी, अमलों के सचिव गणेश मल्लाह, खास ढोरी के सचिव मनोज ठाकुर, राजू दिगार आदि मौजूद थे।
164 total views, 1 views today