हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हुई सत्य की जीत-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। असली और नकली यूनियन की लड़ाई में पिछले 7 वर्षों से इंटक का मामला कोर्ट में चल रहा था। परिणाम स्वरूप कोयला वेतन समझौता के साथ कोल इंडिया के सभी इकाई से फेडरेशन के साथ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा था। उक्त बातें इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल रीजनल सचिव अजय कुमार सिंह ने 31 मार्च को विज्ञप्ति जारी कर दी।
सिंह ने कहा कि इससे एक तरफ जहां मजदूरों को काफी परेशानी हो रही थी, वही दूसरी तरफ प्रबंधन बेलगाम होकर मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करने पर आमादा थी। इसके बाद भी मजदूरों का निरंतर विश्वास संगठन और संगठन के नेतृत्व पर कायम रहा।
न्यायालय का फैसला इंटक तथा फेडरेशन के हित में राजेंद्र बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि साबित हुई। उन्होंने कहा कि आज भी कोल इंडिया में मजदूर का भरोसा सबसे ज्यादा इंटक से संबद्ध संगठन पर है। इस विश्वास को सभी कायम रखेंगे।
सिंह ने कहा कि न्यायालय के फैसला के आलोक में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने फेडरेशन के पदाधिकारियों का जेबीसीसीआई में प्रतिनिधित्व के संदर्भ में बीते 30 मार्च को पत्र निर्गत किया गया, जिसमें बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह सहित अन्य शामिल है।
हर्ष प्रकट करते हुए आरसीएमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी मजदूरों का विश्वास संगठन के प्रति बना रहना संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है।
उस शक्ति से मजदूर हितों की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि बेरमो के विधायक ने अपने नेतृत्व क्षमता का एहसास कराते हुए संगठन को एकजुट बनाए रखने में अपनी जवाबदेही का निर्माण किए। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई में सत्य की जीत हुई।
इसके लिए कोयला मजदूर विधायक कुमार जयमंगल सिंह को बधाई देते हैं। बहुत जल्दी सभी समितियों में संगठन को प्रतिनिधित्व मिलेगा। यहां यूनियन समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े तथा आपस में मिठाई बांटे।
इस अवसर पर सीसीएल रीजनल कमेटी के संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, कथारा कोलियरी सचिव इस्लाम अंसारी, आरआरशॉप अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, देवाशीष आस, सुबीर राय, गणेश महतो, मोहम्मदआदि
अनवर, बिंदु चंद हेंब्रम, संतोष सिन्हा, विजय नायक, भीखम कुमार, बीनेश्वरी नुनिया, भुवनेश्वर रवानी, महेश्वर मांझी, संतोष राम गौड़ सहित युवा कांग्रेस के विजय यादव, विजय पटेल, राजू वर्मा, अमनदीप सिंह सहित अन्य शामिल थे।
220 total views, 1 views today