सीसीएल सीएमडी से मिला आरसीएमयू प्रतिनिधिमंडल, श्रमिक समस्याओं पर चर्चा

श्रमिकों का वेलफेयर और उत्पादन कंपनी की प्राथमिकता-निलेंदु

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) का एक प्रतिनिधिमंडल सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित सीएमडी कार्यालय कक्ष में सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह से मिलकर नव वर्ष की शुभकामना दी। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

आरसीएमयू प्रतिनिधि मंडल को सीएमडी सिंह ने विश्वास दिलाया कि उनकी प्राथमिकता श्रमिकों का वेलफेयर और उत्पादन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी कोयला क्षेत्र को सशक्त एवं मजबूत बनाया जाएगा। लगातार उत्पादन में वृद्धि हो, इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को अपने सूझबूझ का परिचय देना होगा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कथारा क्षेत्र में नई वाशरी का निर्माण शुरू होगा।

प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के सीसीएल रीजनल उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं के ऊपर सीएमडी का ध्यान आकृष्ट करवाया, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में डॉक्टर की कमी, लंबे समय से निर्माणाधीन कथारा स्टेडियम के निर्माण को पूरा करने, मजदूरों के वेलफेयर कार्य को लेकर सिविल इंजीनियर और ओवरसीयर की कमी को दूर करने, लंबे समय से लंबित पड़े मृत श्रमिक एवं अवकाश प्राप्त श्रमिक को 2 प्रतिशत पेंशन मद की राशि ब्याज सहित वापस किए जाने, बर्खास्त श्रमिकों को पुन: बहाल किए जाने, सुनहरे कल के आलोक में लिए गए निर्णय के तहत क्षेत्र में शव वाहन की व्यवस्था किए जाने आदि शामिल हैं।

जिसमें प्रतिनिधिमंडल को सीएमडी ने जल्द उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सीसीएल रीजनल उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रीजनल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, कथारा क्षेत्रीय सहायक सचिव विजय यादव शामिल थे।

 57 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *