श्रमिक हितों की रक्षा होगी-आरसीएमएस

श्रमिकों की अनदेखी कभी बर्दाश्त नहीं – अजय

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) (RCMS) द्वारा बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी में कार्यरत श्रमिकों के बीच मजदूर चौपाल का आयोजन कर श्रमिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिसमें प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को गलत तरीके से प्रताड़ित किए जाने का विरोध किया गया।

मजदूर चौपाल के दौरान उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिक जहां कड़ी मेहनत कर प्रतिष्ठान के बेहतरी के लिए हाथ बढ़ाते हैं, साथ ही वही देश के विकास में कोयला मजदूर कारगार होते हैं।

ऐसे में किसी भी हालत में मजदूरों की अनदेखी संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर मजदूरों के कड़े परिश्रम के कारण निरंतर उत्पादन में काफी इजाफा हो रहा है, वही मिलने वाली सुविधाओं को नजरअंदाज करना न्यायोचित नहीं होगा।

वही श्रमिकों द्वारा प्रबंधन के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार वाशरी में कार्यरत सभी मजदूरों को एकमुश्त पीआरडब्ल्यू से टी आर किया गया वैसे सभी श्रमिकों को अन्य श्रमिकों की तरह संडे तथा पीएचडी के कार्य में लगाया जाए। इसमें अगर भेदभाव हुआ तो श्रमिक निर्णायक लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि जिन मजदूरों से जिस प्रकार का कार्य लिया जाता है उन्हें उक्त पद पर समायोजित किया जाए। मजदूरों जूता, टोपी, बेलचा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपस्थित सभी श्रमिकों ने बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के प्रति नेतृत्व पर विश्वास वयक्त करते हुए हक की लड़ाई में सहयोग की कामना की।

मजदूर चौपाल में मुख्य रूप से कमल कांत सिंह, पिंटू राय, देवनारायण राजवंशी, नारायण साहू, छोटन रजवार, जग दयाल नोनिया, फागू मांझी, भिखू लोहार, विनोद, संतोष बाउरी, अरुण दास, सीमांचल गौर, किशुन मंडल, रामकिशुन यादव, नारायण सिंह, राजू ताप्ती, मोहम्मद ज्ञानी, गोविंद चमार, रूपलाल कमार, सुखदेव मांझी, घनश्याम मंडल, दशरथ रजाक नंबर दो, ईश्वर मांझी सहित अन्य शामिल थे।

 183 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *