एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (National colliery Labour Union) का प्रतिनिधिमंडल 21 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के स्वांग कोलियरी में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में कॉलोनी में गंदगी का अंबार, बजबजाती नालियाँ तथा पानी की पेयजल आपूर्ति में कई जगहों पर खराब भाल्व के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उक्त जानकारी देते हुए राकोमसं सीसीएल सचिव एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपया खर्च किया जा रहा है। बावजूद इसके सिस्टम में सफाई ढंग का नहीं हो पाना कई प्रश्नों को जन्म देता है।
निरीक्षण के क्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल स्वांग कोलियरी के डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। साथ ही बरसों से हॉस्पिटल के बाउंड्री की चारदीवारी लंबे समय से छतिग्रस्त होने पर हो रही परेशानियों से परियोजना पदाधिकारी को अवगत कराया।
निरीक्षण के बाद संघ का प्रतिनिधिमंडल परियोजना पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण किए जाने की मांग की। साथ ही परियोजना पदाधिकारी से चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत मैनपॉवर बजट के आलोक में एक साथ रिक्त पदों पर पदोन्नति दिए जाने की मांग की।
कहा गया कि दुर्गा पूजा के पहले मेन रोड तथा कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से परियोजना पदाधिकारी पी नायक, खान प्रबंधक सी एस सिह, कार्मिक प्रबंधक जेपी यादव, संगठन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, क्षेत्रीय सहायक सचिव शंकर पासवान, शाखा सचिव उत्तम कुमार, मोहम्मद मजहर सहित अन्य उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today