प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) ढोरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक 12 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित ढोरी यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक में यूनियन को मजबूत करने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में वार्षिक सदस्यता शुल्क कटवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सचिव मंगरा उरांव ने कहा कि सभी यूनियन प्रतिनिधि मजदूर हित में काम करें, तभी संगठन मजबूत होगा। संचालन आरसीएमएस ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुराग कुमार उर्फ सेप्पू ने किया।
मौके पर यूनियन प्रतिनिधि बबन रजक, शिबू दिगार, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, मोहम्मद असगर, प्रवीण कुमार सोनी, रिंकी कुमारी, मेहंदी कुमारी, आनंद कुमार पासवान, आशुतोष कुमार सिन्हा, सुनील वर्मा के साथ दर्जनों मजदूर उपस्थित हुए।
253 total views, 1 views today