एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। केंद्रीय श्रम संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के नेतृत्व में 8 सितंबर को सीसीएल के निदेशक कार्मिक से मिला। यूनियन प्रतिनिधियों ने यहां नव पदस्थापित सीसीएल के डीपी हर्ष नाथ मिश्रा को बुके देकर सम्मानित किया।
सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित कार्यालय कक्ष में डीपी से भेंट के क्रम में आरसीएमएस नेताओं ने सीसीएल में पूर्व में सेवारत निजी सुरक्षा गार्डो तथा असंगठित क्षेत्र के क्लिनिंग मजदूरों के पुनः नियोजन का आग्रह किया।
साथ हीं बीते एक जनवरी से बंद पड़े कथारा कोलियरी को पुनः चालू करने तथा मजदूर समस्याओं सहित कामगारों के आवासों की जर्जर हालत में सुधार करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल आरसीएमएस कथारा क्षेत्रीय सचिव ने क्षेत्र के कामगारों के सैप के कारण वेतन विसंगति में सुधार कर लंबित राशि के भुगतान की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में उपरोक्त के अलावा राकोमसं के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल उर्फ बबनी सहित देवतानंद दुबे, उदय प्रताप सिंह उर्फ कुट्टू सिंह, मंगरा उरांव, श्याम बहादुर सिंह, राजीव सिंह, बच्चन दुबे, कमल दुबे आदि शामिल थे।
249 total views, 1 views today