आरसीएफ पुलिस स्टेशन को मिला एक डैशिंग अधिकारी

मुश्ताक खान/मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन 6 की हद में आने वाले ट्रांबे विभाग के आरसीएफ पुलिस स्टेशन को एक डैशिंग अधिकारी मिल गया है। 1993 बैच के मुरलीधर गंगाधर करपे मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपनी सेवा देने के अलावा नागपुर और पुणे शहर का भी बाग डोर संभल चुके हैं।

आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police Station) के पूर्व वरिष्ठ निरीक्षक बालासाहेब श्रीहरि घावटे की सेवानिवृति के बाद 10 जून 2023 को मुरलीधर जी करपे ने यहां की कमान संभाली है। करपे ने कमान संभालते ही अपने मातहत अधिकारीयों के दस्ते के साथ आरसीएफ पुलिस स्टेशन परिसर का दौरा किया। उनके इस दौरे से यहां के अमन पसंद लोगों में खुशी का माहौल है, जबकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में खौफ का संचार हुआ है।

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे दैनिक दबंग दुनिया के चीफ रिपोर्टर मुश्ताक खान ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन को डैशिंग वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुरलीधर गंगाधर करपे से सदिक्षा भेंट की। इस भेंट में क्षेत्र की समस्याओं सहित अन्य कई विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिकारी मुरलीधर जी करपे मुंबई पुलिस के दर्जनों पुलिस स्टेशनों में बेहतर सेवाएं दी है।

उन्होंने नारकोटिक्स, क्राइम ब्रांच आदि विभागों में अहम भूमिकाएं निभाई है। करपे के पूर्व कार्यों के मद्दे नजर इस पुलिस स्टेशन की हद में रहने वाले अमन पसंद लोगों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। बताया जाता है कि 10 जून से अब तक लगातार स्थानीय नगरिक और समाजसेवकों द्वारा उनकी नियुक्ति को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

मंगलवार को ही स्थानीय उत्तम डॉयग्नोस्टिक सेंटर के मालिक रमेश प्रसाद गुप्ता और पूर्व नगरसेविका अंजलि नाईक ने मुरलीधर करपे को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक विलास दातिर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

 534 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *