एसीपी हेमाडे और सीनियर गावटे ने थपथाई टीम की पीठ
मुश्ताक खान/मुंबई। मानसिक संतुलन खो चुकी करीब 75 वर्षीय गुमशुदा बुजुर्ग महिला कुंताबाई वाघमारे को आरसीएफ पुलिस (RCF Police) की टीम ने गस्ती के दौरान वाशी नाका परिसर में देखा और उससे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले आये।
लेकिन वह सब कुछ भूल चुकी थी। उक्त बुजुर्ग महिला को अधिकारी और जवानों ने आधुनिक यंत्रों के जरिए उसका पता लगाकर उसके परिजनों तक पहुंचने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस की इस कार्रवाई को चौतरफा सराहा जा रहा है। इस काम को अंजाम देने वाली पुलिस की टीम को ट्राम्बे डिवीज़न के एसीपी सुहास हेमाडे और आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब गावटे ने सम्मानित किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गस्ती के दौरान पुलिस दल को एक भटकती हुई करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मिली, पुलिस टीम द्वारा उसका नाम पता पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसे देखते हुए पुलिस के जवानों ने उसे आरसीएफ पुलिस स्टेशन में ले आये।
यहां जांच पड़ताल में पता चला कि बुजुर्ग महिला अपना नाम और गांव का पता भी भूल चुकी है। इस तरह गुमशुदा बुजुर्ग महिला को पीएसआई बाबा नागरे और जांच दल के पुलिस कांस्टेबल राजेश खटवकर, पुलिस सिपाही अमोल जालंधर खटके, मंगेश खांडले ने नाश्ता, चाय आदि के दौरान पुलिस ने राज्य के मानचित्र को दिखते हुए विभिन्न स्थानों का नाम लेते रहे।
इस बीच बुजुर्ग महिला कुंताबाई वाघमारे ने अशिव गांव के नाम पर सर हिला कर अपनी सहमति दी। अशिव गांव महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में है। इस जानकरी के बाद पुलिस दल ने पंचायत राज की वेबसाइट के जरिए अशिव गांव के सरपंच रमेश वलके का मोबाईल नंबर निकला और उन्हें उक्त महिला की जानकारी दी।
सरपंच रमेश वलके ने पुलिस को सहयोग करते हुए कुछ ही समय बाद आरसीएफ पुलिस को फोन करके बताया की उक्त महिला हमारे पंचायत की रहने वाली है और वह अपनी बेटी दामाद से मिलने के लिए मुंबई के वाशी नाका गई है। उन्होंने महिला के दामाद दत्तू लहू गायकवाड़ का मोबाईल नंबर भी निकल कर दिया।
इसके बाद फिर आरसीएफ पुलिस सक्रिय हुई, यहां खटके ने उक्त महिला के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि मानसिक संतुलन खो चुकी महिला का दामाद दत्तू गायकवाड़ वाशी नाका के भारत नगर स्थित बंजारा टांडा में रहते हैं।
इस तरह प्रथम जांच टीम ने गहनता से जांच पड़ताल कर महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टीम की कार्यशैली को देखते हुए ट्रांबे डिवीज़न के एसीपी सुहास हेमाडे और वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब गावटे ने हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी।
223 total views, 2 views today