प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नशा मुक्ति के खिलाफ आरसीएफ पुलिस ने कमर कास लिया है। इसके तहत एक तरफ इसे लेकर नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ दोबार या बार -बार नशा करते या नशीले पदार्थों के सौदागरों पर आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी केदारी कृष्णा पवार ने धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है।
इसे लेकर 14 जनवरी मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व आरसीएफ पुलिस की हद में आने वाले वाशीनाका परिसर के वैशाली बुद्ध विहार स्थित जनता वेलफेयर इंग्लिश मीडियम स्कूल में हाउस ऑफ फ्रीडम और आरसीएफ पुलिस स्टेशन ने नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में आरसीएफ पुलिस स्टेशन परिसर के वाशीनाका क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में करीब 60 से 70 महिला/पुरुष मौजूद थे। हाउस ऑफ फ्रीडम नशा मुक्ति केंद्र के इस अभियान में आरसीएफ पुलिस की टीम के अलावा मुख्य ट्रस्टी श्रीमती. मनीषा गायकवाड, दत्ता जाधव, (परामर्शदाता), रोहन गायकवाड़ (प्रबंध न्यासी) मौजूद थे।
इस अवसर पर नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिला-पुरुषों को नशीली दवाओं जैसे-ड्रग्स, गांजा, शराब, गुटखा आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही नशे की लत के कारण समाज में हो रहे बदलाव और युवाओं में नशे की दर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर हाउस ऑफ फ्रीडम नशा मुक्ति केंद्र में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को आरसीएफ पुलिस स्टेशन द्वारा सम्मानित किया गया।
Tegs: #RCF-police-gears-up-against-de-addiction
79 total views, 2 views today