रात के समय खड़ी मोटर साइकिलों से चुराते थे स्पेयर पार्ट्स
मुश्ताक खान/मुंबई। मोटर साइकिलों के स्पेयर पार्ट्स चुराने वाले एक गिरोह का आरसीएफ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही उनके पास से साढ़े छह लाख नगद और 32 प्रकार के विभिन्न स्पेयर पार्ट्स भी बरामद की है जिसकी कीमत 30 हजार रूपये है। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा हरिराज राजभर और अकबर असलम सैयद है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। इस मामले की जांच सपोनि किरण मांढरे कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे ने एक विशेष टीम का गठन किया। ताकि बाइक के स्पेयर पार्ट्स चुराने वाले एक गिरोह को पकड़ा जा सके। इसके लिए उन्होंने पुलिस निरीक्षक (क्राइम) रंजीत जाधव, डिटेक्शन टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक किरण मांढरे और उनके सहयोगियों की टीम बनाई।
इस टीम ने कुशलता के साथ जांच शुरू की। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कृष्णा हरिराज राजभर (22) को गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी नाम अकबर असलम सैयद (19) बताया, फिर क्या था पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को अलग -अलग स्थानों से धर दबोचा।
आरोपियों के पास से 6,51,500/- रु.नगद व 32 विभिन्न प्रकार के 30,000 रु का स्पेयर पार्ट्स भी जब्त किया, इस तरह पुलिस ने बड़ी कामयाबी हांसिल की है। इस दल का नेत्रित्व वरिष्ठ अधिकारी मुरलीधर करपे ही कर रहे थे। करपे के अनुसार दोनों आरोपी रात में खड़ी मोटर साइकिलों से स्पेयर पार्ट्स चुराते थे और चोरी किए गए स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल उन मोटर साइकिलों में करते थे जो मरम्मत के लिए उसके पास आती थीं।
पुलिस ने नगदी सहित कुल 6,81,500/की चुराई गई बहुमूल्य संपत्ति बरामद कर ली है। इन चोरों को पकड़ने में हवलदार खैरे, सिपाही सनप और राऊत ने अहम् भूमिका निभाई। आरसीएफ पुलिस ने पहले इस मामले को अज्ञातों के खिलाफ दर्ज किया था लेकिन अब कृष्णा हरिराज राजभर और अकबर असलम सैयद के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
169 total views, 2 views today