विदेशी मुद्रा सहित 16 मोबाइल फोन जब्त
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महज 24 घंटे में घर फोड़ी करने वाले एक शातिर चोर को आरसीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के इस मामले में पुलिस ने शत प्रतिशत धन राशि भी जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अनमोल इंद्रराव दानवे (24) पर मुंबई के अन्य पुलिस स्टेशनों में भी चोरी आदि के मामले दर्ज हैं। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि बीना किसी श्रोत के पुलिस ने दानवे को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर तलाश की आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
गौरतलब है कि हाल ही में आरसीएफ पुलिस का कमान संभालने वाले वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे ने कहा था कि अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। इसके तहत उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी होने की शिकायत दर्ज होते ही करपे एक्शन में आये और अपनी टीम को हाई अलर्ट कर दिया। मुरलीधर करपे ने पुलिस निरीक्षक (अपराध) रंजीत जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक किरण मांढरे और उनकी टीम को अलर्ट कर दिया। इस टीम के पास शातिर चोर की कोई जानकारी नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि शातिर चोर को पकड़ने के लिए सभी अधिकारी और उनकी टीम घंटों भटकते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं होने के कारण अधिकारी अंधेरे में तीर चला रहे थे। इस दौरान रंजीत जाधव और किरण मांढरे ने मुंबई पुलिस के अन्य पुलिस स्टेशनों से संपर्क करना शुरू किया। इस बीच अधिकारीयों को कुछ सुराग मिला, उसी के आधार पर पुलिस की टीम ने काम करना शुरू किया और आरोपी अनमोल इंद्रराव दानवे (24) को पकड़ लिया।
आरोपी दानवे से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने चोरी की संपत्ति 1,51,460/- रूपये की धनराशि को जब्त किया । इसी प्रकार अन्य अपराधों में उक्त आरोपी के पास से कुल 6,88,210/- रूपये जब्त किये गये जिसमें 39 विभिन्न प्रकार की कीमती वस्तुएं, विदेशी मुद्रा, दुर्लभ वस्तुएं और कुल 16 मोबाइल फोन जब्त किये गये।
फ़िलहाल आरोपी 3 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है। इस मामले की जांच किरण मांढरे कर रहे हैं। आरसीएफ पुलिस (RCF Police) की सक्रियता और लगातार अपराध पर लगाम कसने को लेकर पुलिस उपायुक्त, परिमंडल 6 हेमराज सिंह राजपूत और सहायक पुलिस आयुक्त, ट्रॉम्बे प्रभाग, सुहास हेमाडे ने इस टीम को बधाई दी है।
164 total views, 1 views today