पुलिस दल का क्षेत्र में धमाकेदार मार्च, अपराधियों को सांकेतिक चेतावनी
मुश्ताक खान/मुंबई। मौजूदा रमजान शरीफ व आने वाले शिव जयंती, होली आदि त्यौहारों और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में पुलिस मार्च निकाली गई। क्षेत्र में अमन शांति और चुस्त -दुरुस्त व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से करीब 200 जवानों ने डीसीपी हेमराज सिंग राजपूत के निर्देश पर एसीपी सुहास हेमाडे और सीनियर पीआई केदारी कृष्ण पवार के मार्गदर्शन वाशीनाका परिसर के करीब 5 से 7 किलोमीटर में जोरदार प्रदर्शन किया।
पुलिस बल की टीम में आरसीएफ पुलिस के अधिकारियों सहित करीब 100 जवानों की टीम इस मार्च में शामिल हुई। वहीं पुलिस के इस मार्च में आरपीएफ और एमएसएफ के जवानों ने उपरोक्त परिसर में मार्च के साथ – साथ क्षेत्र का जायजा भी लिया। ताकि जरूरत पड़ी तो घटना स्थल पर आसानी से पहुंच सकें।
मिली जनकती के अनुसार शुक्रवार तड़के मुंबई पुलिस जोन 6 के डीसीपी हेमराज सिंग राजपूत के निर्देश पर ट्राम्बे डिवीजन के एसीपी सुहास हेमाडे और आरसीएफ पुलिस के सीनियर पीआई केदारी कृष्ण पवार ने अलर्ट मूड में आ गए। इसके बाद आरसीएफ के पीआई, एपीआई, पीएसआई व अन्य जवानों को अलर्ट कर दिया।
साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आरपीएफ को भी यह सूचना दी। इस सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसपी प्रेमचंद वर्मा ने अपने पांच अधिकारियों सहित कुल 100 जवानों के साथ आरसीएफ पुलिस स्टेशन पहुंचे। इसी तरह देखते ही देखते महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवान भी मौके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि डीसीपी हेमराज सिंग राजपूत के निर्देश पर देखते ही देखते आरसीएफ पुलिस स्टेशन वर्दीधारियों काफिला जमा हो गया। एसीपी सुहास हेमाडे और सीनियर पीआई केदारी कृष्ण पवार के मार्गदर्शन वाशीनाका, शंकर देवल, एच पी कॉलोनी, पुलिस बीट संख्या 2, नागाबाबा नगर, आयोध्या नगर और म्हाडा कॉलोनी के करीब 5 से 7 किलोमीटर में जोरदार प्रदर्शन किया।
आरसीएफ पुलिस स्टेशन के हद पुलिस के जवानों का जबरदस्त मार्च प्रदर्शन क्षेत्र के साधारण नागरिकों को सुरक्षा की अनुभूति दिलाता है, लेकिन असामाजिक तत्वों के लिए पुलिस का मार्च खतरे की घंटी है। पुलिस के इस काफिले में वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा पीआई महेंद्र शिंदेचुनाव और मौजूदा त्यौहारों को लेकर आरसीएफ पुलिस अलर्ट, शिवाजी पावडे, रविंद्र मोहिते, एपीआई किरण मांढरे, सोनाली फटांगरे, पीएसआई अमृता पाटील, मंगेश मयकर और महिला एवं पुलिस कर्मियों का धमाकेदार प्रदर्शन सांकेतिक चेतावनी है।
Tegs: #RCF-police-alert-regarding-elections-and-current-festivals
115 total views, 1 views today