प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की वित्त निदेशक सुश्री नजहत शेख के हाथों आर.सी.एफ. मोबाइल मेडिकल वैन का उद्घघाटन चेंबूर के वाशी गांव में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के रहिवासी मौजूद थे। वॉकहार्ट फाउंडेशन (Wockhardt Foundation) के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था की शुरुआत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आर सी एफ ने वॉकहार्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर वैन के जरिये आस-पास के नागरिकों के लिए मुफ्त चिकित्सा गतिविधि की शुरुआत की है। मोबाइल मेडिकल वैन मे एक एमबीबीएस डॉक्टर, फारमासिस्ट शामिल रहेंगे।
यह वैन चेंबूर आरसीएफ कंपनी के आसपास के क्षेत्र का दौरा करेगी और अपनी सामाजिक दायित्व के तहत जरूरतमंद स्थानीय नागरिकों को दवाओं के साथ-साथ मुफ्त चिकित्सा जांच और बुनियादी उपचार प्रदान करेगी।
मोबाइल मेडिकल वैन के उद्घघाटन समारोह में आर.सी.एफ. के अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक (ट्रॉम्बे), मधुकर पाचारने उप महाप्रबंधक (सीसी और सीएसआर), धनंजय खामकर मुख्य प्रबंधक (सीसी और सीएसआर), डॉ अमेय दलवी ऑपरेशन मैनेजर वॉकहार्ट फाउंडेशन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
202 total views, 1 views today