प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक से सैद्धांतिक रूप से प्राधिकरण प्राप्त डिजिटल भुगतान कैम्सपे (CAMSPay) देशवासियों को और मजबूती देगा।
इसके तहत समावेशी डिजिटल भुगतान स्टैक की पेशकश करने के लिए CAMSPay के दायरे और कवरेज को चौड़ा करना कैम्सपे, BFSI क्षेत्र की भुगतान चुनौतियों को हल करने में विशेषज्ञता वाला एक पैनोप्टिक भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है, जो भुगतान एग्रीगेटर (PA) के रूप में काम करने के लिए आरबीआई से सैद्धांतिक रूप से प्राधिकरण प्राप्त हुआ है।
कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) का हिस्सा, भारत का सबसे बड़ा रजिस्ट्रार और म्युचुअल फंड ट्रांसफर एजेंट (एक SEBI विनियमित इकाई), CAMSPay म्यूचुअल फंड निवेशकों, बीमा पॉलिसीधारकों और ऋण लेने वालों को सक्षम बनाने के लिए एक दशक से अधिक समय से एक अभिन्न भुगतान भागीदार रहा है। कैम्सपे के सीईओ वसंत जयपॉल ने कहा, “हम चुने हुए मर्चेंट सेगमेंट को मजबूत और समावेशी डिजिटल भुगतान स्टैक बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए सैद्धांतिक रूप से प्राधिकरण प्राप्त हुवा है, जिसमें हम काम करते हैं, एक वितरण प्रदान करते हैं। स्वीकृति विकल्पों की विविधता, यह लाइसेंस हमें भुगतान क्षेत्र में अपनी पेशकशों को और मजबूत करने में मददगार साबित होगा।
111 total views, 1 views today