ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित नारायण मेडिको में मैडली कंपनी के मैनेजर भैया मनजीत एवं एमआर सुमित सिंह की अगुवाई में 27 जुलाई को बैठक की गई।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए नारायण मेडिको के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि मैडली कंपनी द्वारा हीमोग्लोबिन की कमी के उपचार के लिए आरबी टोन सिरप बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि आरबी टोन सिरप के प्रयोग के बाद बड़ों तथा बच्चों में काफी फायदेमंद साबित हुई है। बताया कि इस सिरप के पीने के बाद हीमोग्लोबिन की कमी वालों को काफी फायदा हुई है। साथ ही साथ शुगर पेशेंट के लिए भी आरबी टोन सिरप काफी फायदेमंद है।
इसे लेकर उक्त बैठक में उपस्थित दर्जनों गणमान्य रहिवासियों को इसके फायदे के बारे में बताया गया और कहा गया कि अधिक से अधिक रहिवासियों के बीच भी इसकी जानकारी दे, ताकि आमजन आरबी टोन पीकर उसका लाभ उठा सकते हैं।
245 total views, 1 views today