रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कोडरमा जिला के हद में सतगावां प्रखंड अंतर्गत झारखंड अधिविद परिषद एवं झारखंड सरकार द्वारा प्रस्वीकृती प्राप्त अखिलेश्वर पांडेय संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय नंदूडीह को 26000 रुपए की राशि रविंद्र कुमार शांडिल्य द्वारा दान दिया गया।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। प्रधानाध्यापक पांडेय ने बताया कि उक्त राशि 13 जनवरी को बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बासोडीह में विद्यालय के खाता क्रमांक-498310100005060 में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा झुमरी तिलैया के माध्यम से नगद राशि 26000 रुपया जमा की गई है।
गौरतलब रहे कि झारखंड अधिविध परिषद रांची के 7 अगस्त 2024 के पत्रांक-जैक/मध्यमा/018/17-2051/24 के
निर्देशानुसार झारखंड अधिविद परिषद अधिनियम 2002 एवं अनुवर्ती संशोधन अधिनियम 2006 की धारा 7.6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाना है, जिसके आलोक में बीते 11 जनवरी को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं संबंधित पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक के दौरान दानदाता के रूप में शांडिल्य ने विद्यालय में 26000 रुपए दान देने की घोषणा की थी। दानदाता सदस्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि का उक्त अधिनियम के तहत विधिवत चयन करते हुए दानदाता सदस्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि का मनोनयन किया जाएगा। सर्वाधिक राशि के रूप में दान देने वाले रविंद्र कुमार शांडिल्य का नाम घोषित किया गया। शांडिल्य द्वारा दान की राशि जमा किए जाने पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा आभार प्रकट किया गया।
28 total views, 2 views today