एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत रविंद्र मिश्रा भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सीसीएल स्तर बोर्ड के संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य बनाए गए।
बताते चले कि मृदु भाषी रविंद्र मिश्रा ने यह सफर जमीनी स्तर से सीसीएल सीकेएस के एक छोटा कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण कर संगठन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शाखा स्तर के सचिव, क्षेत्रीय सचिव, संयुक्त महामंत्री, आदि।
उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य जैसे संगठन के विभिन्न पदों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। आज संगठन ने उन्हें सीसीएल के संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य का दायित्व दिया है जो काफी अतुलनीय है।
संगठन ने उनको यह ज़िम्मेवारी उनके सादगी भरी जीवन, उनके मृदुभाषी, ईमानदार व्यक्तित्व का परिणामस्वरूप भार सौंपा है। उनके प्रति संगठन ने आस्था व्यक्त करते हुए आज उन्हें संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य बनाया है।
इस अवसर पर एक भेंट में 3 मई को मिश्रा ने कहा की जो भी ज़िम्मेवारी संगठन ने हमे दी उस पर मै खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मै अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करता आया हूँ, आगे भी करता रहूंगा।
मिश्रा को संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य बनाए जाने पर बेरमो कोयलांचल में खुशी की लहर है।खास कर ढोरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में। क्षेत्र में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालो में बोकारो जिला भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संत सिंह, सीसीएल सीकेएस महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संजय कुमार चौधरी, आदि।
आर.ईग्नेश, निर्गुण महतो, जे.पी.झा, ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, कुलदीप, विनय कुमार पाठक, हीरालाल रविदास, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, अजय सिंह, नुनुचंद महतो, प्रमोद गौतम, भुनेश्वर यादव, गौतम लोहार, फूलचंद किस्कू, कथारा क्षेत्र के राजकुमार मंडल, टिकैत महतो, राजु स्वामी, रामेश्वर कुमार मंडल, राजीव कुमार पांडेय, राजू रविदास, दिलीप मारिक, रामनिहोरा सिंह, विशाल कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल हैं।
236 total views, 1 views today