फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। भारतीय रेल तथा एनटीपीसी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) की बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड में स्थित थर्मल पावर परियोजना बिजली उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने बीते 3 मार्च को मीडिया संवाद में कही।
रवि प्रकाश बे बताया कि इस अत्याधुनिक बिजली परियोजना से प्रदूषण को लगभग पूरी तरह नियंत्रित रखने के लिए एफजीडी नामक एक विशिष्ट संयंत्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक संयत्र के लग जाने से बीआरबीसीएल परियोजना से होने वाले प्रदूषण को लगभग पूरी तरह नियंत्रित कर लिया जाएगा।
इस संयंत्र की स्थापना पर लगभग 650 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
प्रकाश ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण वाले इस अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना प्रभावित गांव के अलावा इर्द-गिर्द के इलाके में बीआरबीसीएल की ओर से अब तक एक लाख वृक्ष लगाए गये हैं।
परियोजना क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ढाई – ढाई सौ मेगावाट की चार इकाइयों से कुल 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली इस परियोजना के निर्माण पर 10566 करोड़ रुपए की लागत आई है।
यहां से उत्पादित 90 प्रतिशत बिजली रेलवे तथा 10 प्रतिशत बिजली बिहार को दी जा रही है। इस कंपनी में 74 प्रतिशत भागीदारी एनटीपीसी लिमिटेड की और 26 प्रतिशत भागीदारी भारतीय रेल की है।
प्रकाश ने बताया कि कंपनी के सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) और पुनर्वास एवं पुनरुस्थापन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में सड़क, जल संचयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आधारभूत संरचना के विकास, महिला सशक्तिकरण, बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी शिक्षा तथा प्रशिक्षण आदि के माध्यम से विकास की नई गाथा लिखने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य वित्त अधिकारी वेंकटारमणा नारायणा सेट्टि, महाप्रबंधक (अनुबंध और सामग्री) एस एस साहू, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) चरणजीत कुमार, अपर महाप्रबंधक (योजना प्रणाली) अरबिंद पटेल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) सुरेश जॉन डेविड, महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) बी जे सी शास्त्री, डीजीएम पंजीकार, जन संपर्क अधिकारी दिव्या बत्रा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
बीआरबीसीएल को मिले कई पुरस्कार
मुख्य कार्यकारी रवि प्रकाश ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों एवं अहम योगदान के लिए बीआरबीसीएल को अबतक कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा बीआरबीसीएल को पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीनटेक अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।
वहीं ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी के क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष में एपेक्स इंडिया फाउंडेशन प्लैटिनम अवार्ड-2022, श्रम कल्याण दिवस के मौके पर श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्बारा सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा के प्रति जागरूक श्रमिक अवार्ड एवं पिछले वर्ष पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा पब्लिक रिलेशंस इन एक्शन वर्ग में बीआरबीसीएल को नेशनल पीआरएसआई अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
111 total views, 1 views today