रावण दहन कार्यक्रम में मंत्री हुए शामिल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली सेंट्रल पूजा कमेटी के तत्वाधान में विजयादशमी के दिन 5 अक्टूबर को करगली फुटबाल ग्राउंड में पहली बार रावन दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम के अवसर पर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पर्व आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था।
विजयादशमी के अवसर पर 5 अक्टूबर को जगह-जगह दुर्गा पंडालों से मां की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। देर शाम को करगली मे रावण के पुतले का दहन किया गया। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और बीएंडके जीएम एमके राव ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। यहां उपस्थित जनों द्वारा संकल्प लिया गया कि वे अपने भीतर की बुराइयों को मार कर अच्छाई की राह अपनाएंगे।
मौके पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, श्रमिक नेता लखन लाल महतो, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन पी कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, श्रमिक नेता अरुण सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, उदय प्रताप सिंह उर्फ कुट्टू सिंह, आदि।
किशोर कुमार व संतोष महतो, केंद्रीय अस्पताल करगली के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके भारतीय, झामुमो नेता भोलू खान व मदन महतो, पार्षद रश्मि सिंह व विशाखा देवी, पार्षद प्रतिनिधि चिकू सिंह, भाजपा नेता राम किंकर पांडेय, दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, जितेंद्र महतो, सुमित बंसल, रोहित मित्तल, कमेटी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे।
213 total views, 1 views today