ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म बाजार स्थित राउत इलेक्ट्रॉनिक्स को लिवगार्ड कंपनी की ओर से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
बता दें कि पूरे झारखंड (Jharkhand) में राउत इलेक्ट्रॉनिक्स साड़म ने सर्वाधिक बैट्रिओं की बिक्री वर्ष 2021 में किया, जिस कारण कंपनी के मालिक ने इन्हें प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। यह पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा ही गौरवान्वित करने वाला विषय है।
जिस प्रकार कम उम्र में ही राउत इलेक्ट्रॉनिक्स (Raut Electronics) के मालिक विशाल राउत ने इस प्रकार की उपलब्धियों को हासिल किया है, यह अपने आप में एक बड़ी बात है। इस मौके पर शिक्षक कृष्णा नंद तिवारी, शुभम कुमार, भूपेन्द्र प्रसाद इत्यादि शामिल थे। जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
215 total views, 1 views today