राशनिंग विभाग ने किया एलपीजी गैस चोरी का पर्दाफर्श!

भांडुप में चल रहा था अल्टी – पल्टी के खेल में 595 सिलेंडर जब्त – दो गिरफ्तार

मुश्ताक खान/मुंबई। वडाला राशनिंग विभाग कि दम-दार कार्रवाई से एलपीजी गैस सिलेंडर माफियाओं में हड़कंप मच गया है। भांडुप में हुई इस कार्रवाई में वडाला ई रिजन के अधिकारियों ने इंडियन गैस, गो गैस और एच पी गैस के 595 सिलेंडरों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इनमें 19,14 और 5 किलोग्राम के कुछ खाली तो अधिकांश एचपी गैस से भरे हुए सिलेंडर थे।

इस मामले में 15 छोटे वाहनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एचपी गैस, अंधेरी पूर्व के सिद्धिविनायक गैस एजेंसी, कल्याण पश्चिम, कल्याण पश्चिम, एचपी के इंद्रदीप गैस एजेंसी और इंडेन, गोरेगांव के खारा नेचुरल रिसोर्सेज पर जीवनाशक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की गई।

बता दें कि राशनिंग मुख्यालय और वडाला ई रिजन के उप नियंत्रक संचालक गणेश बेल्लारे की टीम के 10 से 12 अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बखूबी अनजाम दिया। इसके बाद बची खुची कसार को भांडुप पुलिस ने पूरा कर दिया। इससे पहले वडाला राशनिंग विभाग द्वारा तेल माफियाओं पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी।

एलपीजी के हर सिलेंडर से निकलता था 2 से 3 किलो गैस

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भांडुप (प) स्थित समर्थ सृष्टि को -आप हाऊसिंग सोसायटी परिसर के संग्रीला बिस्किट कंपनी के सामने गैस सिलेंडरों में चल रहे अल्टी – पल्टी का पर्दाफर्श वडाला ई रिजन के उप नियंत्रक संचालक गणेश बेल्लारे की टीम ने किया है। इससे शहर मुंबई सहित उप नगरों में एलपीजी सिलेंडरों से गैस चोरी कर दूसरे सिलेंडरों में भर कर मोटी कमाई करने वाले सिलेंडर माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

राशनिंग विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक एलपीजी के 19.02 किलोग्राम के सिलेंडर का वजन तकरीबन 19 किलो ही होता है। ऐसे में अधिकारियों की जांच में पता चला है कि 19 किलोग्राम का भरा हुआ एक सिलेंडर का वजन 38.02 किलोग्राम होना चाहिए। लेकिन जब कई सिलेंडरों की नियमित जांच और वजन किया गया, तो प्रति सिलेंडर में 2.5 से 3 किलोग्राम एलपीजी गैस की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

इसे लेकर राशनिंग विभाग के उप नियंत्रक गणेश बेल्लारे की टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए 595 सिलेंडरों को जब्त कर भांडुप पुलिस के हवाले कर दिया है। बाजार में इसकी कीमत लगभग 46 लाख आंकी जा रही है।

15 वाहन जब्त, कानूनी दायरे में गैस एजेंसियों के मालिक

गौरतलब है कि भांडुप में हुई दम -दार कार्रवाई के मुद्दे पर अधिकारी ने बताया कि वडाला ई रिजन के उप नियंत्रक गणेश बेल्लारे को एलपीजी सिलेंडरों में चल रही हेरा फेरी और अल्टी – पल्टी की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया व राशनिंग मुख्यालय और वडाला ई रिजन के अधिकारियों की टीम बनाई। इस टीम ने घटना स्थल का मुआइना किया और सही वख्त पर रेड मारा।

इस कार्रवाई में अंधेरी पूर्व के सिद्धिविनायक गैस एजेंसी, कल्याण पश्चिम की एचपी गैस के इंद्रदीप गैस एजेंसी और “इंडेन” गोरेगांव के खारा नेचुरल रिसोर्सेज पर कार्रवाई की। इसके साथ ही इन एजेंसियों के मालिकों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके साथ जीवनाशक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की गई।

बताया जाता है कि एलपीजी सिलेंडरों से गैस चुरा कर दूसरे खाली सिलेंडरों में भरने वाले माफियाओं का नेटवर्क मुंबई सहित पुरे देश में फैला है। अधिकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में कुल 15 छोटी वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं 9 अगस्त को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने शक्तिभान दुबे (43) और ग्रिजेन्द्र सिंह उर्फ़ पप्पू को गिरफ्तार किया है।

Tegs: #Rationing-department-exposes-lpg-gas-theft

 631 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *