विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लूट की नियत से अपराधियों ने हथियार के वार कर राशन व्यापारी को लहूलुहान कर दिया। घटना बोकारो जिला के हद में गोमियां ललपनियां मुख्य मार्ग पर जमकडीह के समीप घटित हुआ।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार रहिवासी राशन के थोक विक्रेता 45 वर्षीय सुशील अग्रवाल अपने चार पहिया वाहन से गोमियां ललपनियां मुख्य मार्ग स्थित जमकडीह तगादा के लिए 11 अगस्त को गए थे। इस क्रम में रास्ते में लगभग दस अपराधी लूट की नियत से मोटरसाइकिल से पीछा कर उनकी गाड़ी को घेर लिया।
विरोध करने पर अपराधियों ने अग्रवाल को गाड़ी से निकालकर हथियार से उनके सर पर वार कर दिया। जिससे उनका सर लहूलुहान हो गया। वे खून से लथपथ हो गए। इसके बाद लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद उनके चालक ने गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हें लेकर पहुंचा। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। थाना प्रभारी के अनुसार अपराधी किसी हाल में बक्शे नहीं जायेंगे। जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
259 total views, 1 views today