एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन के तहत अनुसमर्थन दल ने 6 जून को बोकारो जिला के हद में पेटरवार एवं कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया।
इस दौरान दल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जल छाजन, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई – आर) आदि के तहत किये गये कार्यों का जायजा लिया।
जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार अनुसमर्थन दल में ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव उषा मुण्डु, प्रशाखा पदाधिकारी मुदस्सर इमाम एवं राज्य समन्वयक एसआरसी जेएसएलपीएस अरिंदम मिश्रा शामिल थे।
दल ने पेटरवार प्रखंड के हद में ओरदाना एवं कोह पंचायत में मनरेगा पार्क/सिंचाई कूप/अमृत सरोवर/सोलर लिफ्ट इरिगेशन/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि का निरीक्षण किया एवं उपस्थित लाभुकों से संवाद किया।
इसके बाद दल कसमार प्रखंड के हद में बड़ईकला एवं कसमार पंचायत पहुंची। जहां निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/ डोभा/पॉली हाउस/एग्रो पार्क आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया।
बताया जाता है कि इस दौरान एग्रो पार्क में जेएसएलपीएस, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के कन्वर्जन के तहत किए गए कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए अनुसमर्थन दल के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त कर जिला प्रशासन तथा ग्रामीण विकास विभाग के कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
मौके पर पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, कसमार बीडीओ विजय कुमार, जिले के मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, माणिक चंद्र सहित संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today