एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित जोरा शिव मंदिर परिसर में 17 मई को राष्ट्रीय सवर्ण सेना (युवा शक्ति) की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मिथिलेश कुमार पांडेय तथा संचालन सूर्यकान्त पांडेय ने किया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में सवर्ण सेना को मजबूती प्रदान करने तथा सदस्य संख्या बढ़ाने के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में झारखंड के राज्यपाल से सवर्ण सेना युवा शक्ति द्वारा भेंट करने तथा राज्य में संस्कृत विद्यालय (गुरुकुलम) खुलवाने की मांग राज्यपाल से करने का निर्णय लिया गया, आदि।
ताकि समाज के प्रबुद्ध वर्गो द्वारा बच्चों को संस्कारिक शिक्षा दिया जा सके। बैठक में भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण बोकारो में स्थापित करने की बात कही गई। बैठक में कहा गया कि संस्कृत विद्यालय के गुरु के रूप में आचार्य तुकामणि पांडेय को स्थापित किया जाए।
उक्त बैठक में इसके अलावा प्रतिमाह के पहले रविवार को मासिक बैठक करने, आगामी 23 जुलाई को देश के वीर सपूत तथा युवाओं के प्रेरणा श्रोत चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में व्हाट्सएप समूह में अनावश्यक फोटो ना डाले जाने अन्यथा ग्रुप की सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से नीरज पाठक, मिथिलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, जितेंद्र पांडेय, सुर्यकांत पांडेय, तुकामणि पांडेय, त्रिलोकी कुमार पांडेय, गिरजा कुमार पांडेय, उमा शंकर शास्त्री आदि उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today