एस. पी. सक्सेना/वैशाली (बिहार)। राष्ट्रीय हिन्दू समाज द्वारा 14 मई को वैशाली जिला के हद में चकुंदा उर्फ मिल्की प्रखंड के लोमा गांव में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नेतृत्व स्थानीय रहिवासी विनोद कुमार शर्मा कर रहे थे।
लोमा गांव रहिवासी बी. के. शर्मा के पैतृक निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व यहां सर्वप्रथम बजरंगबली का ध्वजा रोहण किया गया। इसके पश्चात परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय हिन्दू संगठन (आरएचएस) का समागम कार्यक्रम किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में देश की सर्वोपरिता, एकता तथा हिन्दू समाज के प्रति समर्पण, सदभावना व् भाईचारगी कायम रखने तथा संकट की घड़ी में एक सूत्र में बंधकर कार्य करने का शपथ लिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय रहिवासी बी. के. शर्मा, बीरेंद्र शर्मा, ब्रजकिशोर मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, रामकेवल मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा, टुनटुन शर्मा, ब्रजेश झा सहित दर्जनों सम्मानित गणमान्य शामिल थे।
86 total views, 1 views today