गांधी स्मारक पुस्तकालय में रश्मिरथी नाटक का मंचन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय के जगदीश चंद्र माथुर मंच से 7 जनवरी की संध्या राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्य कृति रश्मिरथी नाटक का सफल मंचन किया गया।

इस नाट्य प्रस्तुति का आयोजन शिवाजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी हाजीपुर द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से डॉक्टर वीर भूषण के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। इस काव्य मंचन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हाजीपुर के रंगकर्मी क्षितिज प्रकाश सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री दसई चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।

ज्ञात हो कि राष्ट्रकवि दिनकर की काव्य रचना रश्मिरथी एक ऐतिहासिक घटना को दर्शाती है जिसको निर्देशक ने बड़ी सूझबूझ से श्रोताओं के समक्ष जीवंत प्रदर्शन किया। यह महाकाव्य रश्मिरथी योग्यता, अयोग्यता, कुलीन. अकुलीन, न्याय, अन्याय, सत्य, असत्य को रेखांकित करती है।

नाटक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। दुर्योधन की सभा में कृष्ण और दुर्योधन का संवाद काफी रोचक लगा। कृष्ण के रूप में नाटक कलाकार दीनबंधु महाराज ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां खूब बटोरी। हाजीपुर में निर्माण रंग हाजीपुर के रंग कमी क्षितिज प्रकाश और कुमार वीरभूषण के सौजन्य से प्रस्तुत नाटक कला का प्रत्येक वर्ष में आनंद प्राप्त हो रहा है।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *