प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जकल के हद में चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया गांव में एक नाबालिग युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं।
मामले में चंदवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दुष्कर्म के आरोपी सुकेश यादव को गिरफ्तार कर उसे लातेहार जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार इस मामले में चंदवा थाना में कांड क्रमांक-38/23 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों पीड़िता के माता-पिता दोनों घर पर नहीं थे। तभी अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। माता के साथ पीड़िता के थाना पहुंचने के बाद मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
169 total views, 2 views today