ससुर से मिली समाजसेवा के जरिए बेहतर राजनीति की प्रेरणा-रंजना राकेश

वैशाली का ऐतिहासिक स्थल वैशाली पंचायत में वोटिंग को लेकर हलचल

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जिले का ऐतिहासिक स्थल जिसे अधिकांशतः महात्मा बुद्ध से ही जोड़कर देखा जाता रहा है। जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जनता अगले तीन नवम्बर को अपना निर्णय वोटिंग के जरिए देगी।

पंचायत चुनाव को लेकर यहां जनसंपर्क अभियान जोरों पर दिख रहा है। मुखिया पद के लिए महिलाओं को अवसर मिला है। महिलाएं काफी उत्साह से मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटी हैं। कुछ महिला प्रत्याशियों का दावा है कि उन्हें अगर पद मिला तो वे जोरदार विकास से जनता को संतुष्ट करेंगी।

वहीं एक चर्चित राजनीतिक परिवार से मुखिया पद के प्रत्याशी रंजना राकेश अपनी शिक्षा और उससे उपजी बुद्धि को एक अस्त्र के तौर पर इस्तेमाल करती दिख रही है। महिला प्रत्याशी रंजना का दावा है कि जिस तरह की राजनीति और समाजसेवा की प्रेरणा उनके ससुर पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह (MLA Nagendra Singh) से मिली है उसके मुताबिक वह पहली प्राथमिकता महिलाओं के स्वरोजगार से जुड़ी स्वयं सहायता समूह को देंगी।

ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके और उनका पंचायत चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो सके। खास यह कि इस पंचायत से इस बार 13 मुखिया पद के महिला प्रत्याशी भाग्य आजमा रही हैं, जिसमें केवल रंजना राकेश ही इकलौती स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त हैं। देखना है पंचायत के मतदाता एक सुशिक्षीत उम्मीदवार के लिए अपना कीमती मतो का कितना प्रयोग कर पाती है।

वैसे तो मुखिया प्रत्याशी रंजना के चेहरे पर जीत के प्रति एक निश्चय और आत्मविश्वास भी दिखता है। लेकिन यह तो तीन नवंबर की वोटिंग ही स्पष्ट करेगा कि उंट किस करवट बैठता है और शिकस्त किसके पाले पड़ता है।

इस संबंध में ग्रामीण रहिवासी उमेश कुमार राय, सुमित्रा देवी, उनके पति महेंद्र महतो, ललिता देवी, मोहन महतो, जमादार राय आदि एक स्वर में रंजना राकेश के पक्ष में दावे कर रहे हैं। यह दावा कितना सच साबित होता है यह चुनाव परिणाम से ही स्पष्ट हो पाएगा।

ज्ञात हो कि वैशाली पंचायत में दस हजार से अधिक मतदाता है। जबकि वार्डो की संख्या 20 है। जिसमें वैशाली दक्षिणवारी टोला, उतरवारी टोला, गोला, कचहरी, शिशबन्नी, चैनपुर, थुतहियां, खेदरपुरा, नया टोला, बभनटोली, कमलछपरा, हाई स्कूल चौक आदि शामिल है।

यहां से रंजना राकेश के अलावा निवर्तमान मुखिया शुशीला देवी, मंजू देवी, संगीता पासवान, बबुनी सहनी, महमुदा खातुन, धीरज देवी, वीणा देवी, संजू देवी, रीना देवी सहित 13 मुखिया पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जातीय गणना की बात करें तो इस पंचायत में लगभग सभी जाति के लोग निवास करते हैं। जिसमें सबसे अधिक संख्या यादव की है।

दुसरे स्थान पर सहनी (मल्लाह), तीसरे व् चौथे स्थान पर भूमिहार व् मुस्लिम के अलावा पासवान, कुम्भकार, कोयरी, कान्दू, नोनियां, हज्जाम की अच्छी जनसंख्या है। सामाजिक समरसता की मिशाल पेश करनेवाले इस पंचायत में चुनाव के दौरान सबकुछ ठीक नहीं जान पड़ता है।

 439 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *