एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नया रोड फुसरो स्थित बिहारी लाल रामरतन के यहां राणी सती दादी मंदिर परिसर में बीते एक सितंबर को श्रीश्री रानी सती दादी की वार्षिकोत्सव पर जागरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां माता की ज्योत के साथ साथ माता का भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार एवं छप्पन भोग देखने लायक था।
वार्षिकोत्सव पर मंदिर के पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना की गई। भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत एवं छप्पन भोग के उपरांत लखनऊ से आये जागरण कलाकार कुमार सानू व् कोलकाता की निकिता शर्मा सहित स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रात भर चले इस भजन में गायक ने मोटी सेठानी मारो बेड़ो पाड़ लगानो कर सी मोठी सेठानी प्रस्तुत की, जिसपर सभी भक्त झूमने लगे।
इससे पूर्व भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। स्थानीय कलाकार द्वारा दादीजी के दरबार में भजन की अमृतवर्षा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप मित्तल और पंकज मित्तल सहित समस्त परिवार के दर्जनों सदस्य लगे थे।
57 total views, 1 views today